लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पहली कैबिनेट बैठक में ही किसानों की कर्ज माफी पर फैसला हो जाएगा. केशव मौर्य ने ये भी कहा है कि यूपी में गड्ढों की पहचान का काम शुरू हो गया है और 15 जून तक सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा.


किसानों के कर्ज माफी के वादे पर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘’उत्तर प्रदेश के किसानों और जनता को पता है कि बीजेपी एक-एक वादा पूरा करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’कुछ तकनीकी पक्षों की जांच और व्यवस्था करके किसानों का कर्ज जरूर माफ किया जाएगा.’’

मौर्य ने कहा, ‘’विपक्ष को अभी थोड़ा धैर्य बनाकर रखना चाहिए. कोई भी नई सरकार बनती है को विपक्ष को कम से कम नई सरकार को छह महीने का वक्त देना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’छह महीने के अंदर उत्तर प्रदेश में बहुत परिवर्तन देखने को मिलेगा. विपक्ष के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करके हम यूपी को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे.’’

प्रदेश में सड़कों में गडढ़ों को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा, ‘’काम करने का भाव और इच्छा शक्ति होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘’सिर्फ पीडब्लूडी की ही नहीं बल्कि अन्य विभागों से जुड़ी जो भी सड़के हैं उनको ठीक करने का काम किया जाएगा. हम 15 जून तक यूपी को गडढ़ा मुक्त बनाएंगे’’

पीडब्लूडी विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर मौर्य ने कहा, ‘’बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. जिसकी जांच करके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’पीडब्लूडी में ई-टेंडरिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि जो लोग ठेकेदार बनकर भ्रष्टाचार करते हैं उनपर कड़ी कार्रवाई की जा सके.’’

यह भी पढ़ें-

नकल पर सीएम योगी का बड़ा बयान, ‘नकल रोकने के लिए ऐसा करें कि सबको सबक मिले’

आज लखनऊ में सीएम आवास में योगी का ‘गृह प्रवेश’, शाम को होगी फलाहार पार्टी

योगी ने सुना दहेज पीड़ित महिला का दर्द, सीएम से मुलाकात के बाद फौरन एक्शन शुरू

यूपी: सीएम आवास पर योगी की नेमप्लेट पर लिखा नाम बदला