लखनऊ: नवरात्र के मौके पर लखनऊ के सीएम हाउस में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की फलाहार पार्टी शुरु हो गई है. आयोजन स्थल पर दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा पहुंच चुके हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने मेहमानों का भगवा वस्त्र से स्वागत किया. कार्यक्रम में करीब 250 लोग शामिल होंगे.


आपको बता दें कि सीएम योगी ने आज नवरात्र के अवसर पर सीएम हाउस में फलाहार पार्टी का आयोजन किया है जिसमें व्रत वालों के लिए सेब, केला, अंगूर जैसे फलों और बिना व्रत वाले लोगों के लिए खीर-पूड़ी का का इंतजाम किया है.


योगी ने किया मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश कर लिया है. योगी आज से ही नवरात्र के व्रत की शुरुआत कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश के लिए इसी शुभ दिन को चुना था. नवरात्र के मौके पर पूजा पाठ के बाद योगी ने सीएम आवास में प्रवेश किया.


पांच कालिदास मार्ग, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ये नया पता होगा आदित्यनाथ ने 19 मार्च को यूपी के सीएम की शपथ ली थी, लेकिन वो मुख्यमंत्री आवास में नहीं रह रहे थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद से वो वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे थे और वहीं से राज्य की सत्ता संभाल रहे थे.



दस दिन बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास में गृह प्रवेश किया है. वैसे तो देश में नवरात्र कल से ही शुरू हो चुके हैं, लेकिन चूंकि गोरखनाथ मंदिर में आज से नवरात्र की शुरुआत मानी जा रही है. इसलिए सीएम योगी आज से ही नवरात्र की शुरुआत मान रहे हैं. इससे पहले योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के अगले दिन ही सीएम आवास पर पूजा पाठ की गई थी. शुद्धिकरण के लिए खास तौर से गोरखपुर से पूजारी बुलाए गए थे. रुद्राभिषेक कराया गया था.


नवरात्र के मौके पर पीएम मोदी की तरह योगी भी उपवास रखते हैं. पूजा-पाठ करते हैं. योगी नौ दिन तक अन्न नहीं खाते सिर्फ फलाहार पर रहते हैं. पहले योगी गोरखपुर में रहते थे लेकिन अब वो यूपी के सीएम बन चुके हैं इसलिए मुख्यमंत्री आवास में ही वो नवरात्र का व्रत रखेंगे. आज योगी ने फलाहार पार्टी भी रखी है, जिसमें बीजेपी के नेता तो शामिल होंगे ही गोरखपुर से भी लोगों को बुलाया गया है.


पूजा-पाठ और अध्यात्म से योगी का गहरा नाता है. नवरात्र का मौका खास है, इसलिए मुख्यमंत्री योगी ने इस खास मौके को मुख्यंत्री आवास में प्रवेश के लिए चुना है.


यह भी पढ़ें-

नकल पर सीएम योगी का बड़ा बयान, ‘नकल रोकने के लिए ऐसा करें कि सबको सबक मिले’

सीएम योगी ने लगाई पुलिसवालों की क्लास, बोले- ‘लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी’

योगी ने सुना दहेज पीड़ित महिला का दर्द, सीएम से मुलाकात के बाद फौरन एक्शन शुरू

यूपी: सीएम आवास पर योगी की नेमप्लेट पर लिखा नाम बदला