लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पूर्व केन्द्रीय वित्तमंत्री और उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य अरूण जेटली के निधन पर शनिवार को गहरा दुःख व्यक्त किया. राजभवन के एक प्रवक्ता के मुताबिक राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि अरूण जेटली एक कुशल अधिवक्ता और नेता थे. उन्होंने अनेक भूमिकाओं में देश की सेवा की है. विधि, संसदीय परम्परा के उत्कृष्ट ज्ञान और अपनी विद्वता के कारण उन्होंने विशिष्ट पहचान बनाई.
राज्यपाल ने कहा कि जेटली के निधन से भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. आनंदीबेन पटेल ने दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करने की कामना करते हुये उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
जेटली का जाना देश-समाज के लिए अपूरणीय क्षति- योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना देश और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. योगी ने ट्वीट किया, 'देश के प्रख्यात विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं.'
उन्होंने कहा, 'अरूण जेटली जी का जाना देश और समाज की ऐसी अपूरणीय क्षति है, जिसकी रिक्तता का अहसास हम लंबे समय तक करते रहेंगे.' मुख्यमंत्री ने कहा कि जेटली छात्र जीवन में ही भाजपा से जुड़े, आपातकाल के ख़िलाफ़ आवाज मुखर बने और आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ देश की सेवा करते रहे.
उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वह पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और जेटली के परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें. उल्लेखनीय है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. जेटली का कई सप्ताह से एम्स में इलाज चल रहा था.