पटना: पिछले कुछ समय तक राजनितिक गतिविधियों से गायब रहने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजश्वी यादव एक बार फिर से बिहार की राजनीती में एक्शन में दिख रहे है. पटना में दूध मंडी में रात हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद तेजश्वी यादव की झमाझम बारिश वाली पॉलिटिक्स दिखी.
पार्टी की सदस्य्ता अभियान के लिए तेजश्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे थे, लेकिन राघोपुर के बिद्दूपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई . बरसात के बावजूद तेजश्वी ने कार्यक्रम नहीं छोड़ा और ना केवल खुद भीगते हुए सदस्य्ता अभियान के लिए पर्चियां काटते दिखे , बल्कि तेज बारिश और कड़कती बिजली के बिच सभा को संबोधित भी किया.
कार्यकर्ता तेजश्वी यादव को बारिश से बचाने के लिए छतरी और कपड़ो की आड़ देकर मस्सकत करते दिखे. वहीं बारिश वाले इस पॉलिटिकल कार्यक्रम के बाद तेजश्वी यादव स्थानीय बाजार पहुंचे.बाजार के एक दूकान के सामने बैठ तेजश्वी यादव ने कार्यकर्ताओ को जलेबी पार्टी दी. उन्होंने खुद भी जलेबी खाई.
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव सर पर है. पार्टी और गठबंधन कई उलझनों से गुजर रही है. ऐसे में तेजश्वी यादव पर बड़ी राजनैतिक जबाबदेही है, शायद यही वजह है की सदस्य्ता अभियान हो या कार्यकर्ताओ के साथ मिलने जुलने का मौका तेजश्वी यादव नहीं चूकना चाहते है.
यह भी देखें