नई दिल्ली: 11 उम्मीदवारों की जीत के बावजूद बीजेपी गठबंधन यूपी विधान परिषद में अल्पमत में रहेगा. यूपी विधान परिषद में अब बीजेपी के 21 सदस्य हो गए हैं. यूपी में विधान परिषद की सौ सीटें हैं. इसमें आज तेरह सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए जिसमें बीजेपी गठबंधन के 11 जबकि समाजवादी पार्टी और बीएसपी के एक-एक एमएलसी उच्च सदन में पहुंच गए. आज नाम वापसी का आखिरी दिन था, लेकिन किसी के भी पर्चा वापस नहीं लेने की वजह से इनका निर्विरोध चुनाव हो गया.


कौन-कौन बने हैं विधान परिषद के सदस्य


बीजेपी से डॉ महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, विद्यासागर सोनकर, अशोक धवन, यशवंत सिंह, डॉ सरोजिनी अग्रवाल, बुक्कल नवाब, जयवीर सिंह और अपना दल से आशीष पटेल एमएलसी बने हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और बीएसपी से भीमराव अम्बेडकर विधान परिषद सदस्य बने हैं.


बीजेपी को करना होगा तीन साल का इंतजार


बीजेपी गठबंधन को ग्यारह सीटें मिलने के बावजूद उच्च सदन में एसपी का बहुमत बना रहेगा. विधान परिषद में बीजेपी सदस्यों की संख्या 21 हो गयी है. उसे बहुमत के लिए तीन साल का और इंतज़ार करना पड़ेगा.