नई दिल्ली: यूपी में सांड पर सियासी हंगामा जारी है. अखिलेश यादव की रैली में सांड़ के उत्पात पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बूचड़खानों को संरक्षण देने वालों को नंदी जी ने रौद्र रूप दिखाया है.

उन्होंने कहा, ''कन्नौज की गठबंधन की रैली में घुस आए नंदी बाबा को जब यह पता चला कि रैली कसाईयों और बूचड़खानों को संरक्षण देने वालों की हो रही है तो उन्होंने रौद्र रूप दिखाया.'' कन्नौज की सभा में अखिलेश यादव ने हेलीपैड के पास सांड के घुसने को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला था. जिसके बाद सीएम योगी ने पलटवार किया है.

अखिलेश ने क्या कहा था?

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ''21 महीनों में हमने एक्सप्रेसवे बनाया था, लेकिन पिछले 2 सालों में जनता 5 करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है. अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है, तो ग़रीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा यह बस वही जानते होंगे.''

एक और ट्वीट में अखिलेश ने कहा, ''‘विकास’ पूछ रहा है: आजकल आप देख रहे हैं कि नहीं कि किस तरह अनाथ साड़ों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है?

मायावती ने क्या कहा था

वहीं मायावती ने रैली के दौरान कहा कि बीजेपी अब हमको प्रचार से रोकने में लगी है. कन्नौज में हेलीपैड पर सांड को छोड़ा गया और हरदोई में भी ऐसा ही किया गया.

आपको बता दें कि गुरुवार को मायावती कन्नौज में डिंपल यादव के लिए एक जनसभा करने पहुंचीं थीं जहां एक सांड हेलीपैड पर आ गया था. इस सांड ने इस कदर आतंक मचाया कि काफी देर तक मायावती और अखिलेश का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया.

मायावती ने अपने भाषण में कहा कि आवारा जानवरों ने केवल किसानों को ही परेशान नहीं किया है बल्कि इन्हें हमारी जनसभाओं में भी छोड़ा जा रहा है. कन्नौज में हमारी जनसभा थी, हमारे पहुंचने से पहले बीजेपी के लोगों ने आवारा जानवरों को शरारत के तहत छोड़ दिया.

यूपी: कन्नौज में बोले अखिलेश, 'बीजेपी असली मुद्दे गायब करने के लिए झूठ फैला रही' यूपी: राजनाथ सिंह ने की मुलायम सिंह यादव से मुलाकात, जाना हाल-चाल यूपी: हमीरपुर में नशे में धुत दारोगा की जीप से मासूम की मौत के बाद हंगामा, पुलिस ने बरसाईं लाठियां