कन्नौज: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह असली मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए झूठ फैला रही है.
पत्नी डिंपल यादव के साथ गुरसहीगंज इलाके से चिबारमऊ तक 20 किलोमीटर लंबा रोडशो शुरू करते हुए उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोग काम नहीं करते, क्योंकि वे सिर्फ झूठ फैला कर लोगों का असली मुद्दों से ध्यान भटकाना जानते हैं."
नरेंद्र मोदी सरकार की आठ नवंबर, 2016 के नोटबंदी के निर्णय और त्रुटिपूर्ण जीएसटी पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "नोटबंदी और जीएसटी के कारण लोगों का सिर्फ नुकसान हुआ है, लाभ कुछ नहीं हुआ."
उन्होंने कहा कि शहर में परफ्यूम का कारोबार जिले के आलू किसान सरकार के कदमों से प्रभावित हुए हैं और अब इस चुनाव में जनता उनके (मोदी सरकार) भाग्य का फैसला करेगी.
डिंपल यादव ने भी पार्टी समर्थकों को संबोधित किया और कहा कि अगर महिला शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे सुलझा लिए जाएं तो महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी.
डिंपल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी सरकार पूर्व की सरकार की इस शहर की परियोजनाओं को रोक रही है."
उन्होंने सपा सरकार द्वारा शुरू की गईं डायल 100, गर्भवती महिलाओं के लिए 108 और महिला शक्ति 1090 सेवाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार इन सभी सेवाओं को नष्ट कर रही है.
अखिलेश ने कन्नौज में यह दूसरा रोडशो किया है.
रोडशो के दौरान सपा, बसपा और रालोद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मी को नजरअंदाज कर अपने नेताओं के प्रति समर्थन जताया और उनपर फूल बरसाए.
डिंपल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुब्रत पाठक के खिलाफ दोबारा चुनाव लड़ रही हैं, जिन्हें उन्होंने 2014 में पराजित किया था.
मायावती बोलीं- मोदी अगड़ी जाति के थे, राजनीतिक लाभ के लिए पिछड़ी जाति में शामिल हुए
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डिंपल यादव ने रोड शो कर दिखाई ताकत, पीएम ने रैली कर जीत की भरी हुंकार
SP-BSP और कांग्रेस आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं- योगी आदित्यनाथ
चकेरी एयरपोर्ट से राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के साथ किया फेसबुक लाइव, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल