लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है. जिसमें एक लड़की पुलिस वालों के सामने बातचीत करती दिखाई दे रही है. वो बार बार पुलिस से शिकायत दर्ज करने को कह रही है लेकिन पुलिस वाले उसके वेश-भूषा पहनावे को लेकर उस पर तंज कस रहे हैं.
इस वीडियो के साथ प्रियंका ने लिखा है, " छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गई लड़की के साथ थाने में इस तरह का व्यवहार हो रहा है. एक तरफ उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे, दूसरी तरफ कानून के रखवालों का ये बर्ताव. महिलाओं को न्याय दिलाने की पहली सीढ़ी है उनकी बात सुनना.
प्रियंका गांधी ने पहले भी कई बार योगी सरकार को निशाने पर लिया है. प्रियंका ने इससे पहले कहा था कि यूपी में अपराधियों की हरकतें चरम पर हैं, जबकि सरकार इससे जुड़े सवालों पर झूठ बोल रही है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "उप्र सरकार के नेता प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ-मूठ जवाब दे दें, मगर पुरानी कहावत है 'हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फारसी क्या'. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के कारनामे चरम पर हैं और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों?"
उत्तर प्रदेश के कुछ अस्पतालों में बिजली कटौती से जुड़ी खबरों का हवाला देते हुए ट्वीट किया था, ‘‘उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के झूठे दावों का मीटर चालू है, लेकिन अस्पतालों से बत्ती गुल है.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मरीजों का इलाज कहीं मोबाइल जलाकर और कहीं टॉर्च जलाकर हो रहा है.’’ प्रियंका ने सवाल किया, ‘‘क्या इस लचर व्यवस्था से निजात मिलेगी?’’
उन्होंने लिखा था कि एक तरफ राज्य की बीजेपी सरकार के झूठे दावों का मीटर चालू है, जबकि दूसरी तरफ अस्पतालों में बत्ती गुल है.
यूपी: ABP न्यूज पर मोनिश का खुलासा, भारतीय युवाओं को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाता है ISI
यूपी: कुंभ नगरी के हज यात्रियों को सौगात, सऊदी अरब के लिए जल्द शुरू होगी सीधी फ्लाइट
यूपी: BJP नेताओं की गुंडागर्दी, टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारी को जमकर पीटा