बरेली: बरेली रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की आतंकी धमकी के बाद हड़कम्प मचा हुआ है. आतंकी धमकी मिलते ही पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ के साथ सभी खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और स्टेशन पर बम निरोधक दस्ते के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी का एक धमकी भरा पत्र स्टेशन मास्टर को रजिस्ट्री के जरिये भेजा गया है. पत्र भेजने वाले ने अपने आपको इंडियन मुजाहिदीन का एरिया कमांडर बताया है. धमकी देने वाले मुन्ना खान ने खत में लिखा है, "मैं आईएम का एरिया कमांडर हूं, स्टेशन अधीक्षक को सूचित करना चाहता हूं कि अगर कांवड़िये मुस्लिम बहुल इलाकों से गुजरते हैं, तो हम रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे. अच्छा होगा कि आप पुलिस और प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दें."
सरकारी रेलवे पुलिस के बरेली स्टेशन हाउस अधिकारी कृष्णा अवतार ने कहा, "स्टेशन पर आने वाले हर व्यक्ति पर हम कड़ी नजर रख रहे हैं. बीते कुछ सालों में कांवड़ मार्ग को लेकर दोनों समुदायों के बीच झड़पों के कारण जिला सुर्खियों में रहा है."
बता दें कि इससे पहले 13 मई को दिल्ली समेत मेरठ, शामली, हापुड़, गाजियाबाद और गजरौला स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. कई स्टेशन मास्टर को लेटर आए थे. उसके मद्देनजर डॉग स्क्वायड, जीआरपी, आरपीएफ, बम स्क्वायड सहित सिविल फोर्स के साथ चेकिंग अभियान भी चलाया गया था. पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी.
यूपी: अब घर बैठे ‘यूपी कॉप ऐप’ से दर्ज करा सकेंगे FIR, ये सुविधाएं भी मिलेंगी
यूपी: सोनभद्र नरसंहार मामले में नया मोड़, विधायक ने पत्र लिखकर पहले ही सीएम योगी को किया था अलर्ट