चित्रकूट: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने निवर्तमान विधायक और दिवंगत डकैत ददुआ के बेटे वीर सिंह को एक बार फिर चित्रकूट जिले की कर्वी सदर सीट से उम्मीदवार बनाया है.


बीजेपी के चन्द्रिका उपाध्याय से होगा मुकाबला


एसपी-कांग्रेस गठबंधन के बाद जारी एसपी उम्मीदवारों की तीसरी सूची में कर्वी से एक बार फिर वीर सिंह पर दांव लगाया गया है. वीर सिंह ने पिछले चुनाव में 62 हजार मत पाकर बीएसपी के रामसेवक शुक्ल को हराया था. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के चन्द्रिका उपाध्याय और बीएसपी के पंडित जगदीश गौतम से होगा.


गौरतलब है कि मिनी चंबल के नाम से चर्चित पाठा के बीहड़ में दस्यु ददुआ ने तीन दशक तक समानांतर सरकार चलाई थी. उसकी मर्जी से ही विभिन्न राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार उतारा करते थे.


ददुआ के बेटे वीर सिंह कर्वी सदर सीट से विधायक


2007 में एक मुठभेड़ में उसके मारे जाने के बाद उसका परिवार सक्रिय राजनीति में आया और छोटे भाई बालकुमार 2009 के लोकसभा चुनाव में मिर्जापुर सीट से सांसद हुए और बालकुमार का बेटा राम सिंह पटेल 2012 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ जिले की पट्टी सीट से विधायक हुआ, जबकि ददुआ के बेटे वीर सिंह चित्रकूट जिले की कर्वी सदर सीट से विधायक चुने गए. इसके पहले वीर सिंह पिता ददुआ की हनक की बदौलत साल 2000 में चित्रकूट जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष भी चुने गए थे.



यूपी चुनाव: एसपी ने अपर्णा को दिया लखनऊ कैंट का टिकट


उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से पार्टी की प्रत्याशी होंगी. एसपी की प्रदेश इकाई ने सोमवार को 37 प्रत्याशियों की सूची जारी की. इस सूची में भी शिवपाल यादव की करीबी शादाब फातिमा का नाम नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद्र उत्तम ने 37 प्रत्याशियों की सूची जारी की. अपर्णा के नाम की घोषणा एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद्र उत्तम के साथ तथा मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने की.


जहूराबाद से शादाब फातिमा के स्थान पर महेंद्र चौहान को टिकट


सूची के मुताबिक, कन्नौज के छिबरामऊ से अरविंद सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. एसपी ने मंत्री विजय मिश्र व शादाब फातमा का टिकट काट दिया है. विजय मिश्र के स्थान पर गाजीपुर से राजेश कुशवाहा को तथा जहूराबाद से शादाब फातिमा के स्थान पर महेंद्र चौहान को टिकट मिला है. इसके अलावा चकिया से पूनम सोनकर, जंगीपुर से देवेंद्र यादव, मुगलसराय से बाबूलाल यादव तथा मछलीशहर से जगदीश सोनकर को टिकट दिया गया है.


लखनऊ उत्तरी से अभिषेक मिश्र को टिकट


बलिया के रसड़ा से सनातन पांडेय को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. मेहंदावल से पप्पू निषाद, आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव, गोरखपुर ग्रामीण से विजय यादव, फतेहपुर से चंद्र प्रकार लोधी तथा पिपराइत से अमरेंद्र निषाद को टिकट मिला है. लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा व लखनऊ उत्तरी से अभिषेक मिश्र को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने कायमगंज से अमित कठेरिया की जगह सुरभि, सहारनपुर देहात से गुफरान अहमद की जगह अहमद शाहनवाज तथा लखीमपुर के श्रीनगर से रामशरण के स्थान पर अब मीरा बानो को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है.