मुजफ्फरनगर: पाकिस्तान के आतंकी संगठन किस तरह से भारतीय युवाओं को बरगलाते हैं. इस का एक सबूत सामने आया है. यूपी के मुजफ्फरनगर के मोनिश ने ISI को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आतंकी संगठन के एजेंट के चुंगल से छूटकर वापस आए मोनिश ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन और आईएसआई भारतीय युवाओं को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाते हैं और उन्हें भारत के खिलाफ ही जंग का हथियार बना देते हैं.

मोनिश ने बताया कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन भारत के मुस्लिम युवाओं को काम के बहाने दुबई बुलाते हैं और फिर दो लाख रुपये का लालच देकर आतंक की राह पर चलने के लिए मजबूर कर देते हैं. इस काम को अंजाम देने का काम उन संगठनों से जुड़े एजेंट करते हैं. आईएसआई के इशारे पर काम करने वाले ये संगठन धर्म और इमान का वास्ता देकर युवाओं को पाकिस्तान के आतंकी कैंपों में भेज देते हैं जहां से फिर कभी लौटाने का उम्मीद नहीं होती.

यूपी के मुजफ्फरनगर के दुहेली नंगला गांव में रहने वाले 23 साल के मोनिश के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मोनिश के साथ रहने वाला एक लड़के ने जिससे उसकी अच्छी जान पहचान थी, उसने उसे दुबई में काम दिलाने की बात कही. मोनिश ने दोस्त की बात मानकर दुबई जाने की हामी भर दी. कुल 50 हजार रुपए में बात तय हो गई. मोनिश को 50 हजार देकर दुबई भेज दिया गया. जब वो दुबई पहुंचा तो वहां का नजारा कुछ और था.

पहले तो कुछ दिन वहां ठीकठाक गुजरे पर उसके बाद काम के लिए दुबई गए मोनिश को काम के नाम पे इधर उधर भटकाया गया औऱ फिर उसे पाकिस्तान जाकर आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए कहा गया. मोनिश को 2 लाख रुपए महीने देने की बात कही गई. मोनिश के मना करने पर उसे धर्म का वास्ता दिया गया. जब इससे भी बात नहीं बनी उसके साथ मारपीट की गई और भूखा रखा गया. काफी यातनाएं सहने के बाद मोनिश किसी तरह वहां से बच निकलने में कामयाब हो गया.

इस खुलासे के बाद मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने मोनिश को बुलाया है. एसएसपी ने इस मामले की जांच लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को सौपी है. टीम मोनिश से पूछताछ के बाद जांच में जुट गई है.

यूपी: कुंभ नगरी के हज यात्रियों को सौगात, सऊदी अरब के लिए जल्द शुरू होगी सीधी फ्लाइट

यूपी: BJP नेताओं की गुंडागर्दी, टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारी को जमकर पीटा

यूपी: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले दो-तीन दिन भारी बारिश के आसार