Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक अजय कपूर को राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सचिव बनाया है. इसके साथ ही उन्हें बिहार राज्य का प्रभार भी दिया गया है. अजय कपूर कांग्रेस पार्टी से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं. अजय कानपुर से लोकसभा टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस ने कानपुर लोकसभा सीट से श्रीप्रकाश जायसवाल को कैंडिडेट घोषित किया है. इसके बाद से अजय कपूर नाराज चल रहे थे. बीते एक महीने से यह भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अजय कपूर कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी ज्वाईन कर रहे हैं. लेकिन ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है.

बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का हाथ बंटाने के लिए तीन सचिव नियुक्त किए गए थे. उनमें से दो यानी राजेश लिलोठिया दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बन चुके हैं तो अल्पेश ठाकोर ने पार्टी ही छोड़ दी है. फिलहाल केवल वीरेंद्र राठौड़ बिहार के प्रभारी सचिव के तौर पर काम कर रहे थे. अजय कपूर की नियुक्ति के साथ अब बिहार में कांग्रेस के दो प्रभारी सचिव हो गए हैं.

अजय कपूर कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा से एक बार और किदवई नगर विधानसभा दो बार विधायक रह चुके हैं. उनकी दबंग विधायकों में गिनती होती है. इनके के बड़े भाई विजय कपूर बड़े उद्योगपति हैं और कोपेस्टेट के चेयरमैन हैं जबकि इनके के छोटे भाई संजय कपूर के कई स्कूल और कारखाने हैं. इसके साथ ही अजय कपूर की समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से भी पारिवारिक संबंध हैं. वे 2017 के विधानसभा चुनाव में किदवई नगर विधानसभा से चुनाव लड़े थे लेकिन बीजेपी के महेश त्रिवेदी से चुनाव हार गए थे.

कानपुर में कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बटी हुई है. एक गुट पूर्व केंद्रीय कोयलामंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का और दूसरा गुट अजय कपूर का है. अजय कपूर और श्रीप्रकाश जायसवाल एक दूसरे के धुरविरोधी हैं. श्रीप्रकाश जायसवाल का टिकट फाइनल होने के बाद अजय कपूर के गुट ने इस चुनाव से किनारा कर लिया था. दरअसल श्रीप्रकाश जायसवाल को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है. इसी वजह से श्रीप्रकाश जायसवाल पर कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया है.

वहीं अजय कपूर को राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अजय कपूर के पक्ष में रोड शो भी किया था. राहुल गांधी ने उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय सचिव बनाने के साथ ही बिहार राज्य की जिम्मेदरी भी सौंपी है. इसको लेकर उन्होंने राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है और अपनी इस जिम्मेदरी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का भरोसा दिया है.