लखनऊ: यूपी में कल वोटिंग होनी है. पहले दौर के चुनाव में पश्चिमी यूपी की 73 सीटों पर वोट डाले जाने हैं. पश्चिमी यूपी में मुस्लिम वोटर अहम हैं, कई सीटों पर उनकी जीत और हार में अहम भूमिका होती है, इसलिए नेता धर्म के नाम पर खुलेआम वोट मांगने से भी नहीं हिचक रहे हैं.

यूपी चुनाव: उम्मीदवारों से एबीपी न्यूज़ ने पूछा MLA का फुलफॉर्म, तो मिला ये जवाब!

समाजवादी पार्टी के कासगंज के उम्मीदवार का  एक बयान वायरल हो रहा है. कासगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हसरत उल्ला शेरवानी ने बेहद भड़काऊ भाषण दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए हसरत उल्ला शेरवानी ने वोट मांगने के लिए मज़हब का इस्तेमाल किया. हसरत उल्ला के भड़काऊ भाषण के बाद कासगंज थाने में उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.  हसरत उल्ला ने छह फरवरी को ये भाषण कासगंज में जामा मस्जिद के पास एक नुक्कड़ सभा में दिया था.

इस वीडियो में जब हसरत उल्ला विधायक थे, तब की बात को याद दिलाते हुए अपने समुदाय विशेष से कह रहे हैं-

यहां पढ़ें पूरा भाषण-

‘’जब मैं विधायक था तब किसी मुसलमान ने थाने का गेट नहीं देखा था. किसी मुसलमान को थाने या चौकी का गेट नहीं देखने दिया था मैंने. किसी पुलिस वाले की ये हिम्मत नहीं थी कि वो मोटर साइकिल रोक ले और उसको थाने तक पंहुचा दे. क्या नाम है तेरा-उमर. क्या नाम है तेरा-अब्दुल्ला. यह सुनते ही जाने देता था. कहता था कि अभी विधायक का फोन आ जाएगा और डाट पड़  जायेगी.’’

‘’तुमने आगे वो भी पांच साल देखे है, जब पुलिस सीढ़ी लगाकर घरो में घुस गयी और लोगो को जेल भेज दिया था. कितने लोग अभी भी फर्जी मुकदमो में जेल में हैं उनकी अभी जमानते भी नहीं हुई हैं. फिर दोबारा कोई हिम्मत करेगा. मुसलमान से यहां लड़ने के लिए.’’

‘’जब मैं इलेक्शन हार गया था तो दिल्ली वापस चला गया. मैंने बहुत बड़ा रिस्क लिया लेकिन जब मैंने अपनी कौमो को देखा कि वह बेवजह जेलो में जा रहे है. बे वजह पुलिस लठ्ठ मार रही है, तब फिर मेरी दिल्ली जाने की हिम्मत नहीं हुई. अगर वो गलती दुबारा दोहराओगे तो ये सीट मुसलमानों के हाथ नहीं आएगी और न कोई पार्टी मुसलमानों को टिकट देगी.’’

यह भी पढ़ें-

पश्चिमी यूपी की 73 सीटों कल होगी वोटिंग, जाट-मुस्लिम वोट के लिए लगी नेताओं में होड़

यूपी चुनाव: पहले चरण में दांव पर है इन राजनीतिक धुरंधरों की साख

यूपी चुनाव: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसकी तरफ जाएंगे जाट?

यूपी चुनाव: पहले चरण के लिए सियासी अखाड़े में कूदे 836 धुरंधर, 302 करोड़पति उम्मीदवार