नई दिल्लीअगर क्रिकेट की भाषा में बात करें तो चुनाव के मैदान में स्लॉग ओवर यानी आखिरी ओवर चल रहे हैं. आखिरी ओवर में पीएम मोदी बीजेपी के लिए धुआंधार बैटिंग करने वाले हैं. आज पीएम मोदी मिर्जापुर में रैली करेंगे और इसके बाद चार, पांच और छह मार्च को लगातार तीन दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे.


पीएम मोदी आज दोपहर एक बजे मिर्जापुर में रैली करेंगे. आखिरी चरण के चुनाव में पीएम मोदी की साख दांव पर लगी है. पीएम मोदी पूर्वांचल की वाराणसी सीट से सांसद हैं तो गृह मंत्री राजनाथ सिंह का गृह इलाका चंदौली भी इसी पूर्वांचल में आता है. यही वजह है कि मोदी सहित केंद्र के करीब 15 मंत्रियों और बड़े नेताओं ने पूर्वांचल में डेरा डाल दिया है.


मिर्जापुर के बाद पीएम मोदी लगातार तीन दिन तक वाराणसी आएंगे. इसके लिए जोर शोर से तैयारी भी चल रही है.


एक नजर पीएम मोदी चुनाव के चुनावी कार्यक्रम पर




  • चार मार्च को जौनपुर में रैली के बाद पीएम मोदी शाम चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे.

  • वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे इसके बाद पीएम मोदी काल भैरव के मंदिर भी जाएंगे.

  • दर्शन के बाद पीएम मोदी वाराणसी के टाउन हॉल में सभा भी करेंगे और दिल्ली लौट जाएंगे.


पीएम मोदी अगले दो दिन वाराणसी का दौरा करेंगे




  • पांच मार्च की शाम को भी वाराणसी में मोदी की सभा होगी.

  • पांच मार्च को पीएम मोदी वाराणसी में ही रूकेंगे.

  • इसके बाद छह मार्च को भी पीएम वाराणसी में ही रहेंगे.

  • छह मार्च को ही आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है.

  • छह मार्च को पीएम मोदी बीएचसू से सटे गढ़वा आश्रम जाएंगे और संत शंखनाद से मुलाकात करेंगे.


माना जाता है कि भक्ति और ध्यान से जुड़े गढ़वा आश्रम के करीब एक करोड़ अनुयायी हैं जो ज्यादातर दलित और पिछडे समाज से आते हैं.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी को उनके घर 'वाराणसी' में घेरने की तैयारी में डिंपल संग अखिलेश और राहुल


यूपी में चुनाव के बीच सांप्रदायिक तनाव, लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद कर्फ्यू, फिलहाल काबू में हालात


इन नारों से बीजेपी मुस्लिमों को डरा और चिढ़ा रही है?


रेप के आरोपी यूपी के मंत्री प्रजापति की अभी तक गिरफ्तारी नहीं, अखिलेश ने कहा- ‘सरेंडर करें प्रजापति’