लखनऊ:  यूपी की जनता ने केंद्र यानी लोकसभा के साथ-साथ अब अपने प्रदेश की जिम्मेदारी भी बीजेपी को सौंप दी है. जाहिर है एक तरफ लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी की जिम्मेदारी बढ़ गई है. चुनाव नतीजे के बाद भी एबीपी न्यूज जनता के बीच पहुंचा है और उनसे पूछा है कि उन्हें बीजेपी की नई सरकार से क्या-क्या उम्मीदें हैं.


वाराणसी- बीजेपी की जीत के बाद वाराणसी में छोटी होली पर ही रंग बरस रहे हैं. जीत की होली मनाते लोगों से एबीपी न्यूज संवाददाता ने जाना कि वो पीएम मोदी से अब यूपी के लिए क्या चाहते हैं.




  • हर वर्गों का ध्यान रखते हुए मोदी हमें आगे बढ़ाएं

  • यूपी से गुंडाराज का सफाया करें और बिजली की समस्या दूर हो

  • वाराणसी में विकास हो


गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में भी बीजेपी को पांच में से चार सीटें मिली हैं. यहां की जनता की मांग है-  




  • मोदी सरकार अब यहां बेरोजगारी मिटाए

  • क्षेत्र का विकास हो.


आजमगढ़ में भले ही बीजेपी को दस में सिर्फ एक सीट मिली है, लेकिन यहां भी बीजेपी के समर्थक जोश में हैं. यहां की जनता की मांग है-  




  • मोदी जी कानून व्यवस्था को धुरूस्त करें

  • क्षेत्र का विकास करें

  • शिक्षा पर ध्यान दें और रोजगार उपलब्ध कराएं

  • आजमगढ़ में विश्वविद्यालय होना चाहिए


उन्नाव की जनता ने उम्मीद जताई है कि जैसे केंद्र सरकार ने काम किया है वैसा काम ही यूपी सरकार करें. यहां की जनता की मांग है-  




  • मोदी जी भ्रष्टाचार खत्म करें

  • महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराए.

  • क्षेत्र का विकास करें


हापुड़, मुरादाबाद और मेरठ में भी बीजेपी का डंका बजा है. यहां की जनता की मांग है-  




  • मुरादाबाद के लोगों का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है सबसे पहले उसे ठीक करना चाहिए.

  • मेरठ के लोग चाहते हैं रोज़गार मिले, किसानों के लिए काम किया जाए, गन्ने का भुगतान वक्त पर किया जाए.

  • झांसी के लोगों की मांग है अब बुंदेलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिए.