देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने पीएम मोदी के यूपी में बिजली वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम तार छू कर देख लें की उनमें करंट है या नहीं.


सीएम अखिलेश ने कहा, ‘’हम वाराणसी को 24 घंटे बिजली दे रहे हैं. पीएम मोदी झूठे बयान देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’पीएम गंगा मैय्या की कसम खा लें की यूपी में बिजली दी जा रही है या नहीं.’’


अखिलश ने नोटबंदी के फैसले को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला करके गरीबों और मजदूरों को अपने पैसे के लिए ही लाइन में लगा दिया. जिससे कई लोगों को लाइनों में खड़े होने से मौत हो गई.’’ अखिलेश ने कहा कि पैसा काला नहीं होता. बल्कि लेन-देन काला होता है.


अखिलेश ने कहा, ‘’समाजवादी पार्टी ने लाइन में खड़े लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता दी है.’’ उन्होंने कहा, ‘’लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. बीजेपी ने लोगों को सिर्फ झूठे सपने दिखाए हैं.’’


अखिलेश ने पीएम के नकल वाले बयान पर कहा कि पीएम मोदी तो सूट भी नकल करके पहनते हैं. सीएम ने आगे कहा, ‘’हमें पता है कि जिसकी सरकार बनने वाली बोती है, आखिरी चरण में सारे वोट उन्हीं को मिल जाते है.’’