लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तमाम अटकलों के बीच वाराणसी में केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री पद के नाम पर सबसे आगे चलने वाले मनोज सिन्हा काशी में थे. उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही काल भैरव और संकट मोचन मंदिर में भी पूजा की. इसके बाद वे गाजीपुर के लिए रवाना हो गए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा कि वे किसी सीएम की रेस में नहीं हैं.
यहां देखें तस्वीरें : CM बनने की अटकलों के बीच काशी पहुंचे मनोज सिन्हा, किए 'बाबा विश्वनाथ' के दर्शन
किसी रेस में नहीं और किसी रेस के बारे में जानते ही नहीं
इससे पहले भी मनोज सिन्हां कह चुके हैं कि वे किसी रेस में नहीं और किसी रेस के बारे में जानते ही नहीं. इसके साथ ही यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने यह बयान दे दिया है कि सीएम पद को लेकर कोई रेस नहीं है. मनोज सिन्हा आज सुबह वाराणसी में थे उसके बाद वो ग़ाज़ीपुर के लिए निकले, उनका रास्ते में जगह जगह स्वागत हुआ.
देखें वीडियो :
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका अभिनन्दन किया
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका अभिनन्दन किया. उन्होंने कहा कि 'मैं फ़िलहाल ग़ाज़ीपुर में हूँ. यहाँ बीजेपी के ज़िलाध्यक्ष की माता जी का निधन हो गया था, उसी सिलसिले में आया हूँ. न मेरा सीएम पद पर दावा है और न ही रेस में हूं. शाम को मैं वापस दिल्ली आ रहा हूँ. यूपी सीएम को लेकर जो फ़ैसला संसदीय बोर्ड करेगा, वही सबको स्वीकार्य होगा.