लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण हुए छात्रों बधाई देते हुए टॉप-11 छात्रों को लैपटॉप देने का ऐलान किया है. एसपी नेता ने ट्वीट कर लिखा, "यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई! हाईस्कूल और इंटर दोनों परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में जो सर्वप्रथम 11-11 छात्र-छात्राएं आये हैं, हम उन्हें अपनी तरफ़ से लैपटॉप देकर उनका उत्साहवर्धन करेंगे." अखिलेश ने अपनी सरकार में बारहवीं पास बच्चों को लाखों लैपटॉप बांटे थे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी टॉप-10 छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा कर चुके हैं.
छह फरवरी से लेकर 12 मार्च तक बोर्ड एग्जाम हुए थे. 10वीं क्लास के तकरीबन 37 लाख और 12वीं क्लास के 29 लाख से ज़्यादा छात्रों ने एग्जाम दिया था. हालांकि इस बार रिकॉर्ड 11 लाख 32 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दिया था.
बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी तादात में स्टूडेंट्स ने बीच में ही इम्तहान छोड़ दिया था. योगी सरकार और यूपी बोर्ड के अफसरों ने दावा किया है कि नकल पर सख्ती की वजह से इतनी बड़ी तादात में छात्रों ने परीक्षा छोड़ी थी.
टॉपर्स की कॉपियां सार्वजनिक होंगी योगी सरकार ने 10वीं और 12वीं के टॉप-10 टॉपर्स की एग्जाम कॉपियां बोर्ड की वेबसाइट के जरिए सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है. पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में पहली बार ऐसा कोई कदम उठाया गया है. इसी तरह कापियां जांचने का काम भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुआ था.
यह पहला मौका है जब यूपी बोर्ड के नतीजे अप्रैल महीने में ही घोषित हो रहे हैं. इस बार दसवीं और बारहवीं क्लास की मेरिट में टॉप टेन स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स की कापियां सार्वजनिक करने का फैसला लिया गया है. मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स की कापियां इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन कर सार्वजनिक की जाएंगी.