लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चुनाव मैदान में एक दूसरे पर वार के लिए नेता हर हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब राज्य के सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलने के लिए गुजरात के गधों वाले विज्ञापन पर वार किया है. वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अब इसे गुजरात का अपमान बता रहे हैं. गधों का ये एड चुनाव मैदान में दंगल का रूप अख्तियार कर चुका है.
चुनाव के मैदान में अखिलेश ने गुजरात के गधों को लेकर अमिताभ बच्चन के विज्ञापन के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोला. इसी के साथ चुनाव के मैदान में गधे की भी एंट्री हो गई. ये एंट्री इस वजह से हुई क्योंकि पीएम मोदी ने जब अखिलेश के काम बोलता है वाले विज्ञापन पर हमला किया तब अखिलेश ने गुजरात टूरिज़्म का ये विज्ञापन ढूंढ लाए जो पीएम मोदी के गुजरात के सीएम रहते हुए राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लाया गया था.
यूपी के इस चुनावी दंगल में जब गुजरात की चर्चा हुई तो गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी सामने आए और कहा कि अखिलेश जो कह रहे हैं वो गुजरात का अपमान है. यूपी की सत्ता के इस दंगल में नेता रोज हथियार बदल रहे हैं, अभी चार चरण के चुनाव बाकी हैं आगे-आगे देखिए होता है क्या.