मेरठ : सरकार के तमाम दावे और कोशिश के बाद भी मनचले बाज नहीं आ रहे हैं. यूपी के मेरठ में दो बहनों को मनचलों की हरकतों और तेजाब डालने की धमकी के बाद स्कूल जाना छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. एंटी रोमियो दस्ता  भी बेअसर साबित हो रहा है. पीड़ित बहनों को पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. इससे मनचलों के हौसले और बुलंद हो गए हैं. दोनों बहनों ने अब अपनी मां के साथ एसएसपी के यहां न्याय और सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है.

दो बहनों पर मनचलों के परेशान करने का यह मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के मोहल्ला लालसिंह नगर का है. बहनों ने मनचलों के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया है. इनमें एक बहन कक्षा नौ औऱ दूसरी बहन कक्षा ग्यारह में पढ़ रही है. परेशान दोनों बहनों ने का कहना है कि युवक कई माह से स्कूल आते-जाते उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं. एक युवक मेरी बहन पर शादी करने का जबरन दबाव बना रहा है. युवक अपहरण कर शादी करने का दवाब दे रहा है. शादी नहीं करने पर दोनों बहनों के ऊपर तेजाब डालने की धमकी दे रहा है.

परेशान दोनों बहनों ने हद होने पर अपनी मां को सारी बात बताई. मां ने बेटियों के साथ जाकर आरोपियों के खिलाफ नौचंदी थाने में तहरीर दी. मां का आरोप है कि नौचंदी थाना पुलिस कोई भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए डर के चलते उसने अपनी दोनों बेटियों को स्कूल जाने से रोक दिया है. बेटियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इंस्पेक्टर नौचंदी बृजेश कुमार का कहना है कि दोनों बहनों की शिकायत आई थी. पुलिस कार्रवाई कर रही थी, लेकिन दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद कार्रवाई नहीं की गई थी. पीड़ित फिर से तहरीर दे दे, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.