पटना: बिहार के बाल सुधार गृह से बच्चों के भागने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, पटना के बाद अब राज्य के बक्सर जिले में एक समाज कल्याण विभाग के बाल सुधार गृह से दो बच्चों ने भागने की कोशिश की है. सुधार गृह से भागने के लिए बच्चों ने 20 फिट ऊंची छत से छलांग लगा दी. छत से छलांग लगाने की वजह से दोनों बच्चों को गहरी चोट आई है.
बच्चों ने जब भागने के लिए छत से छलांग लगाई तो वहां आस पास के लोगों ने उन्हें देख लिया. लोगों ने बच्चों को उठाया और बाल सुधार गृह को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद बाल सुधार गृह से लेकर जिला प्रशासन के लोगों की हाथ पांव फूल गए.
जानकारी मिलते ही राजपुर के सीडीपीओ भी घटना स्थल पर पहुंचे. बच्चों ने बताया कि उन्हें बुरी तरह से पीटा जाता है और धमकाया जाता है. बच्चों ने बताया कि उन्हें डराया जाता है कि अगर किसी बाहरी के सामने उन्होंने मुंह खोला तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे. इस मामले में राजपुर सीडीपीओ, पदाधिकारी के आदेश के बाद बाल सुधर गृह पहुंच कर मामले में पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी है.