नई दिल्ली: देश में इस साल पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश सहित पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फरवरी या मार्च में चुनाव हो सकते हैं. ऐसी खबरें हैं कि फरवरी के दूसरे हफ्ते से लेकर मार्च में तक मतदान होंगे. ज्यादातर मतदान फरवरी में होंगे. इसके बाद वोटों की गिनती मार्च में होगी.


उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल


उत्तर प्रदेश में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 28 मई 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 27 मई 2017 को खत्म हो रहा है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटों पर चुनाव होने हैं.




  • यूपी किस पार्टी के पास कितनी सीटें


यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 229 समाजवादी पार्टी के पास, 80 बहुजन समाज पार्टी के पास, 47 बीजेपी के पास, 28 कांग्रेस के पास और 9 राष्ट्रीय लोक दल के पास हैं.


पंजाब में विधानसभा का कार्यकाल


पंजाब में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटों पर चुनाव होने हैं.




  • पंजाब में किस पार्टी के पास कितनी सीटें


पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंध की सरकार है. ऐसे में 177 विधानसभा सीटों में शिरोमणि अकाली दल के पास 56, बीजेपी के पास 12, कांग्रेस के पास 46 और निर्दलीय विधायकों के पास 3 सीटें हैं.


गोवा में विधानसभा का कार्यकाल


गोवा में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल भी 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटों पर चुनाव होने हैं.




  • गोवा में किस पार्टी के पास कितनी सीटें


गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से 21 सीटें बीजेपी के पास, 9 सीटें कांग्रेस और बाकी 10 सीटें छोटी क्षेत्रीय पार्टियों के पास हैं.


उत्तराखंड में विधानसभा का कार्यकाल


उत्तराखंड में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल भी 27 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 26 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. गोवा में विधानसभा की कुल 70 सीटों पर चुनाव होने हैं.




  • उत्तराखंड में किस पार्टी के पास कितनी सीटें


उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से 32 कांग्रेस के पास, 31 बीजेपी के पास, 3 बीएसपी के पास और 4 अन्य के पास हैं.

मणिपुर में विधानसभा का कार्यकाल


मणिपुर में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल भी 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटों पर चुनाव होने हैं.




  • मणिपुर में किस पार्टी के पास कितनी सीटें


मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से 42 सीटें कांग्रेस के पास, 7 सीटें तृणमूल कांग्रेस के पास, 5 सीटें मणिपुर स्टेट कांग्रेस पार्टी के पास और 6 सीटें क्षेत्रीय पार्टी के पास हैं.


यह भी पढ़ें


यूपी विधानसभा : मौजूदा स्थिति, किसके पास हैं कितनी सीटें जानिए


ABP न्यूज ओपिनियन पोल: मुलायम-अखिलेश के अलग होने पर बीजेपी होगी सबसे बड़ी पार्टी


ABP न्यूज ओपिनियन पोल: यूपी में SP सबसे आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर, मुख्यमंत्री की पहली पसंद हैं अखिलेश