पटना: तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के तीन सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. उन्होंने संसद के मानसून सत्र के दौरान केन्द्र सरकार के खिलाफ लाये जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर आरजेडी विधायक भोला प्रसाद को ज्ञापन सौंपा. टीडीपी के शिष्टमंडल में शामिल सांसद मोहन राव ने बताया कि कल लोकसभा में हम अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नोटिस दे रहे हैं जिसके लिए पूरे देश में घूम कर रहे हैं.

यह पूछे जाने पर क्या आरजेडी आपके अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगा, राव ने कहा कि हमारा फर्ज बनता है कि हम इसके लिए आग्रह करें और लालू जी वादा ने किया है उनकी पार्टी चंद्रबाबू नायडू की हमेशा मदद करेगी. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014 में वादा किया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है.

राव ने बताया कि उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से समय दिए जाने की मांग की थी पर उनसे अभी तक समय नहीं मिल पाया है. तेलगू देशम पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है और इसी मुद्दे को लेकर उसने नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का एलान किया है.