बलिया: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के ‘भारत बंद‘ के आह्वान को अनुचित बताते हुए कहा कि तेल पर लगने वाले कर से जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं और यह पार्टी देश की प्रगति रोकने की साजिश रच रही है.

श्रीकांत शर्मा ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत और कांग्रेस के इसको लेकर 10 सितंबर को ‘भारत बंद’ के आह्वान को लेकर पूछे गये एक सवाल पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर लगे कर से मिलने वाले धन का उपयोग फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, उज्ज्वला योजना और स्वच्छ भारत अभियान समेत विभिन्न योजनाओं में कर रही है.

मंत्री ने आरोप लगाया कि अपनी सरकार में गरीबों और किसानों की सुधि नहीं लेने वाली कांग्रेस देश की प्रगति को रोकने का षड्यंत्र रच रही है. उन्होंने कांग्रेस को षड्यंत्र, अराजकता, भ्रष्टाचार और कुशासन का पर्याय करार दिया और कहा कि बीजेपी से सवाल करने के पहले कांग्रेस जवाब दे कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते- करते असहिष्णुता और घृणा की पराकाष्ठा पार करते हुए देश का विरोध क्यों करने लगी है.

बता दें कि कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आगामी 10 सितम्बर को ‘भारत बंद‘ का आह्वान किया है. उसने सरकार से मांग की है कि वह पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाये गये बेहताशा करों की दर कम करे और राज्य सरकारें भी वैट की दरों में कटौती करें.

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस आखिर माओवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद के पैरोकारों और देशद्रोही नारे लगाने वालों का समर्थन करने के साथ ही पाकिस्तान की भाषा क्यों बोल रही है.