लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आईआरसीटीसी में नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर बेरोजगार नौजवानों से ठगी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को बृहस्पतिवार गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ ने आगरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आगरा छावनी रेलवे स्टेशन के पास से गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रवक्ता ने बतया कि गिरफ्तार किये गये लोगों ने पूछताछ के दौरान माना कि वे आईआरसीटीसी में भर्ती कराने के नाम पर छोटे शहरों के बेरोजगार नौजवानों को अपने जाल में फंसाते थे.

उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों का कहना था कि नियुक्ति के लिए वे बुकिंग क्लर्क, स्पीकर एनाउंसमेंट और कुक पद के लिए तैयार किये गये आवेदन पत्रों को भरवाकर बेरोजगारों से छह से सात लाख रूपये की धनराशि ऐंठते थे और बदले में उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान करते थे.

प्रवक्ता ने बताया कि फर्जी ऑफर लेटर,नियुक्ति पत्र पर लाभार्थी का नाम, पता, रोजगार नोटिस और आईआरसीटीसी का लोगो दर्ज होता था. इन पर फर्जी तरीके से स्कैन किए हुए आईआरसीटीसी आगरा प्रबंधक के हस्ताक्षर बने होते थे.