सुशील मोदी बोले- चांद पर नौकरी संभव हो तो बिहारी सबसे आगे रहेंगे, तेजस्वी यादव ने ली चुटकी
निधि श्री | 29 Feb 2020 09:31 PM (IST)
पटना के ज्ञान भवन में बीजेपी विदेश मंच द्वारा अप्रवासी बिहारी सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने संबोधन के दौरान विदेशों में बिहारियों की भूमिका का जिक्र किया.
फोटो (@SushilModi)
पटना: बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शनिवार को बीजेपी एनआरआई-एनआरबी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बिहारियों में इतनी क्षमता है कि अगर चांद पर नौकरी संभव हो तो बिहारी सबसे पहले जाएंगे. सुशील मोदी के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया और रोजगार के मामले में नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया. पटना में अप्रवासी बिहारी सम्मेलन में सुशील मोदी ने कहा, "मारीशस के विकास में बिहारियों का सबसे ज्यादा योगदान है. मॉरिशस आज गन्ना उत्पादन में सबसे आगे है और ये बिहारियों की वजह से ही संभव हो सका है. आज भी वहां अपनी संस्कृति को बिहार के लोगों ने सहेज कर रखा है. सिवान, गोपालगंज, औरंगाबाद, छपरा के लोग आज सबसे ज्यादा विदेश जाते हैं." उन्होंने कहा, "बिहारियों में इतनी क्षमता है कि अगर चांद पर नौकरी संभव हो तो बिहारी सबसे पहले जाएंगे." तेजस्वी यादव ने साधा निशाना वहीं सुशील मोदी के चांद पर नौकरी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कह रहे हैं कि बिहार के 7 करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी लेने अब चांद पर जाना होगा क्योंकि नीतीश जी बिहार में नौकरी नहीं दे सकते." तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, "कुर्सीवादी तिकड़मी राजनीति के अलावा ये 15 वर्षों मे कोई रोजगार सृजन नहीं कर पाए, कोई उद्योग, कंपनी, कारखाना, निवेश नहीं ला पाए." बीजेपी के अप्रवासी बिहारियों के लिए सम्मेलन बिहार बीजेपी एनआरआई-एनआरबी सेल अप्रवासी बिहार के लिए एक वैश्विक सम्मेलन 'नए भारत का नया बिहार 2020 का आयोजन किया गया. इसमें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एक मंच प्रदान किया गया जिसमें बिहार निवासी के साथ-साथ अप्रवासी बिहारियों के बीच वैचारिक समन्वय और सांस्कृतिक जुड़ाव बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम को रखा गया. ये भी पढ़ें दिल्ली हिंसा के विरोध में जंतर मंतर पर प्रदर्शन और शांति मार्च अमेरिका और तालिबान के बीच ऐतिहासिक शांति समझौते समेत दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें