ट्रेन में खिलौने बेचने वाले का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने भेजा जेल, अब रिहा होने के बाद कही ये बात
एबीपी न्यूज़ | 06 Jun 2019 09:22 AM (IST)
कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिख रहा था. इस वीडियो में ट्रेन के अंदर खिललौने और सामान बेचने वाले एक शख्स को दिखाया गया था. फिर पता चला कि इस शख्स को जेल भेज दिया गया है.
नई दिल्ली: कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिख रहा था. इस वीडियो में ट्रेन के अंदर खिललौने और सामान बेचने वाले एक शख्स को दिखाया गया था. फिर पता चला कि इस शख्स को जेल भेज दिया गया है. लेकिन अब खबर ये है कि मामला हाईलाइट होने के कारण इसे छोड़ दिया गया है. अवधेश दुबे नाम का ये शख्स फिलहाल अपने घर यानि यूपी के भदोही में है. जानिए आखिर क्या कहा उसने इस पूरे मामले पर. कौन हैं अवधेश अवधेश दुबे भदोही के ज्ञानपुर के सरपतहां के रहने वाले हैं. उनका परिवार काफी समय से वलसाड में रहकर जीवन यापन करता है. 2005 में अवधेश के मामा उन्हें वलसाड ले गए. उनके मामा भी खिलौने बेचते हैं तो अवधेश को भी इसी काम में लगा दिया. क्या है पूरा मामला गुजरात के सूरत में ट्रेन में खिलौने बेचने वाले एक शख्स अवधेश दुबे का वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो में वो ट्रेन के अंदर खिलौने बेचते दिख रहे थे. खिलौने बेचने के वक्त वो राजनेताओं के नाम लेकर टिप्पणियां कर रहे थे और लोग हंस रहे थे. इसी का वीडियो वहां बैठे एक शख्स ने बना लिया था. करीब छह मिनट का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, धमाल मचा दिया. कई लोगों को अवधेश की खिलौने बेचने की स्टाइल पसंद आई तो कई लोगों ने उसको नापसंद किया क्योंकि उनके कई राजनेताओं पर टिप्पणियां थीं. क्यों किया गया गिरफ्तार इस वीडियो के वायरल होने के बाद खबर सामने आई कि अवधेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि ट्रेन में सामान बेचना गैरकानूनी है और इसी कारण उसे गिरफ्तार किया गया था. अवधेश ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. उस पर 3500 का जुर्माना भी लगाया गया जो उसने तुरंत ही भर दिया. अवधेश कहते हैं,"मेरे पास पर्ची भी है पैसा जमा करने की, मोबाइल फोन में है, आप कहें तो दिखा देता हूं." रिहा होने के बाद क्या कहा अवधेश बताते हैं कि उनको शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें करीब 10 दिन जेल में रहना था लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें बताया गया कि उन्हें रिहा किया जा रहा है. अवधेश कहते हैं,"मुझे लेने पुलिस की एक गाड़ी पहुंची थी. मुझे सूरत के आईपीएस के पास ले गए. उन्होंने मुझे टिकट दिलवाया, ट्रेन में बैठाकर भदोही भेज दिया. मैं उन्हें शुक्रिया बोलना चाहता हूं." वो बताते हैं,मुझे जेल में और भी कई कैरेक्टर मिले हैं. आने वाले वक्त में उनकी तरह कॉमेडी करके दिखाउंगा. मुझे यही आता है, यही करता हूं मैं. और क्या करूंगा." जेल जाने के बाद से उनका धंधा पूरी तरह बंद है. वो पीएम मोदी को गुहार लगाते हुए बोलते हैं कि सरकार मेरे जैसे सेल्समैन्स को वैध करने के बारे में विचार करे क्योंकि देश के बहुत सारे लोगों का धंधा ऐसे ही चलता है.