वॉशिंगटन: मशहूर गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को अमेरिका में शिक्षा से संबंधित ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019’ मिला है. उन्हें यह अवार्ड जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए दिया गया है. यह अवार्ड फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस संगठन की तरफ से कैलिफोर्निया में दिया गया.


इस सम्मान समारोह का आयोजन फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस संगठन के 25 साल पूरे होने के मौके पर कैलिफोर्निया के सैन जोस में आयोजित किया गया था. अवार्ड पाने के बाद सम्मान समारोह में आनंद कुमार ने कहा, ‘‘लोगों तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की पहुंच होने से विश्व में बड़ा बदलाव आएगा. इससे गरीबी, बेरोजगारी, जनसंख्या विस्फोट, पर्यावरण सहित कई समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलेगी.’’


आनंद कुमार ने ये कहा 


आनंद कुमार ने कहा, ‘‘भारतीय लोग अमेरिका सहित पूरे विश्व में अच्छा काम कर रहे हैं और अगर वह अपने समाज को वापस कुछ देते हैं तो यह उनके लिए बेहद संतोषजनक होगा और शिक्षा से ज्यादा कीमती कोई उपहार नहीं हो सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मौजूदा समय में खालीपन बढ़ता जा रहा है और इस खालीपन को सिर्फ शिक्षा ही भर सकती है. किसी को भी अच्छा अवसर दें तो वह अच्छा करके दिखाएगा. अवसर बहुत मायने रखता है.’’



बता दें कि आनंद कुमार के इंस्टीट्यूट सुपर-30 में गरीब छात्रों को मुफ्त में आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है. यहां हर साल 30 छात्रों का चयन टेस्ट लेने के बाद किया जाता है. हर साल यहां से काफी संख्या में छात्रों का चयन आईआईटी प्रवेश परीक्षा में होता है. बता दें कि हाल ही में आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म बनी है. इसमें ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे.


यह भी पढ़ें-


बाजार में आ गई पहनने वाली कुर्सी, कहीं भी आसानी से बैठ सकेंगे, ये है कीमत


स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानें क्या है विमान की खासियत


PNB घोटाला मामला: आज ब्रिटेन की अदालत में हो सकती है नीरव मोदी की पेशी


दिल्ली: PM मोदी के बाद आज अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी, मांगा समय


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI