बस्ती: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ के सहयोगी और बेहद करीबी रहे सुनील सिंह के बागी तेवर अब सड़कों पर देखने को मिल रहा है. योगी की सेना से अलग होकर बागी तेवर के साथ सुनील सिंह ने योगी के गढ़ पूर्वांचल से बगावत का बिगुल फूंक दिया है.
हिन्दू युवा वाहिनी के समकक्ष हिन्दू युवा वाहिनी भारत नाम की संगठन बनाकर योगी को ही टक्कर देने के लिए सुनील सिंह ने बस्ती मे भगवा पद यात्रा निकाली, इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और सुनील सिंह को पूर्वांचल का शेर कहते हुए नारे लगाए.
सुनील सिंह गोरखपुर के रहने वाले हैं और काफी वर्षो से वे सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष थे, मगर पिछले चुनाव के दौरान सुनील सिंह और योगी आदित्यनाथ के बीच विवाद पैदा हो गया जिसके बाद से लगातार सुनील सिंह बागी तेवर के साथ अपनी अलग छवि बनाने की कोशिश में जुटे रहे.
आगामी 2019 के चुनाव से पहले सुनील सिंह ने हिन्दू युवा वाहिनी भारत संगठन का गठन कर नए जोश के साथ राजनीति में उतर आए हैं, सुनील सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए घोषणा की कि 2019 तो नहीं मगर 2021 मे उनकी पार्टी बड़े दल के रुप मे उभर कर सामने आएगी, उनका लक्ष्य दिल्ली है और वे इसके लिए हिन्दुओं के एकजुट कर संगठन से जोडकर चुनाव मैदान में उतरेंगे.
बहरहाल बस्ती की सड़को पर भगवा पद यात्रा के दौरान जब सुनील सिंह समर्थकों के साथ निकले तो भीड़ देखकर लोगों की आंखे फंटी रह गई, आने वाले समय मे सीएम योगी और उनके संगठन के लिए सुनील सिंह बड़ी मुसीबत पैदा करने वाले हैं.