कन्नौज: गैंगरेप मामले में कई दिनों से फरार पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को बुधवार को पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. जब एसपी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से गायत्री प्रजापति को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.


शहीद राम पाल सिंह के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे शिवपाल


जसवंतनगर सीट से जीते एसपी नेता शिवपाल यादव बुधवार को कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के परौर गांव निवासी शहीद राम पाल सिंह यादव के घर शोक व्यक्त करने गए थे. पत्रकारों ने उनसे गायत्री प्रजापति पर सवाल पूछे, जिस पर शिवपाल ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.


अब परिवार में कोई कलह नहीं, सब मिल कर पार्टी को खड़ा करेंगे: शिवपाल


पूर्व लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने शहीद के पिता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. एसपी की अंदरूनी कलह पर उन्होंने कहा, "पूरा परिवार एकजुट है, अब कोई कलह नहीं है. सब मिल कर पार्टी को खड़ा करेंगे."


उन्होंने शहीद राम पाल सिंह के बारे में कहा कि वह जिले की शान हैं. बाद में शिवपाल ने स्थानीय एसपी नेताओं से मुलाकात की.