उत्तर प्रदेश: अपने पैसों के लिए बैंक में थप्पड़ भी खा रहे हैं लोग
एबीपी न्यूज़ | 14 Dec 2016 07:27 AM (IST)
नई दिल्ली: नोटबंदी का आज 36वां दिन है, बैंक एटीएम में कैश कम है और लोग पैसों के लिए परेशान हैं. आइये अब हम आपको बतातेते हैं कि कैसे पैसों के लिए लोगों को बैंकों में थप्पड़ तक खाने पड़ रहे हैं. यूपी से आई ये दो तस्वीरें ज़मींन पर लोगों की परेशानी और सच को पूरी तरह से दिखा रही हैं. नोटबंदी में पैसे के लिए परेशान लोग सुरक्षा कर्मियों के थप्पड़ भी खाने को मजबूर हैं. ये तस्वीरें यूपी के मुरादाबाद में प्रथमा बैंक की महमूदपुर माफी शाखा की हैं. पैसे निकालने आए युवक की ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने जमकर पिटाई लगाई और उसे बैंक से निकाल दिया. फिरोज नाम का युवक अपने भाई के खाते से पैसे निकालने पहुंचा था जब बैंक मैनेजर ने उससे भाई को बुलाने को कहा तो वो फोन करने लगा इसी बात पर बैंक के गार्ड मनीष ने फिरोज की पिटाई शुरू कर दी. इस पिटाई की वजह से बैंक में हंगामा खड़ा हो गया और बाहर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. जबकि अफरा तफरी और हंगामे की ये दूसरी तस्वीर इलाहाबाद में सिविल लाइंस इलाके के स्टेट बैंक एटीएम की है. एटीएम में पैसा खत्म होने पर जब लोग हंगामा कर रहे थे तो एटीएम का गार्ड लोगों पर भड़क गया और उनसे मारपीट करने लगा. यही नहीं इस गार्ड ने चाकू लेकर लोगों को डराना-धमकाना भी शुरू कर दिया. हंगामे के बाद एटीएम का शटर गिराकर उसे बंद कर दिया गया. कल यहां कई दिन बाद एटीएम में कैश आया था लेकिन कुछ देर बाद ही पैसे खत्म हो गए.