पटना: बिहार विधान परिषद में हंगामा करने को लेकर आरजेडी के पांच के एमएलसी राधाचरन सेठ, सुबोध राय, दिलीप राय, कमरे आलम और खुरशीद मोहशीन को सभापति ने दो दिन के लिए निलंबित कर दिया. इसके विरोध में राबड़ी देवी विधान परिषद के वेल में धरने पर बैठ गईं. सभापति ने परिषद के अवमानना के खिलाफ कार्रवाई की. कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्रा ने सेल्फी ली.
उधर तेजस्वी यादव विधान परिषद की गेट पर घरने पर बैठ गए. बिहार विधान परिषद के सभापति ने जब निलंबित सदस्यों का निलंबन वापस करने का आश्वासन दिया तब राबड़ी देवी वेस से धरना छोड़कर बाहर निकलीं. दरअसल बिहार विधान सभा के शीतकालीन सत्र में पहले विपक्ष ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाकर हंगामा खड़ा किया और सदन चलने नहीं दिया. बुधवार को तीसरे दिन सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगा सदन चलने नहीं दिया. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को फंसाने का आरोप लगा सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की लेकिन सदन मे वो नामंज़ूर हो गया. फिर क्या था सदन के अंदर और बाहर हंगामा शुरू हो गया.
राबड़ी देवी ने कहा, " ये तो मनमानी कर रहे हैं सीबीआई के साथ. नरेंद्र मोदी, सुशील कुमार मोदी, नीतीश कुमार और भारत सरकार चार्जशीट लेकर घूमते हैं. वैसा ही तमाशा हो रहा है. देश के लोग देख रहे हैं कि हमलोग के साथ कैसा हुआ व्यवहार. शुरू से हमलोग कह रहे कि हमलोग बेकसूर हैं. हमलोग पर कोई आरोप नहीं है. हमलोग लड़ेंगे. सबको फंसाया गया है. सबकी पोल खुल गई है. सीबीआई ने खोल दिया भारत सरकार का पोल.''
उधर सुशील मोदी ने भी प्रेस रिलीज के ज़रिए तेजस्वी यादव से सवाल पूछा. सुशील मोदी ने पूछा तेजस्वी बताएं कि सदाचार की किस कमाई से वे मात्र 29 साल की उम्र में 5 मकान, 47 भूखंड सहित कुल 52 सम्पत्ति के मालिक बन गए?
*लालू परिवार 141 भूखंड के अतिरिक्त 30 फ्लैट एवं आधे दर्जन मकानों के मालिक कैसे बना?
*राबड़ी देवी पटना शहर के 43 भूखंड के अलावा 30 से ज्यादा फ्लैट की मालकिन कैसे बन गईं?
*आखिर तेजस्वी पटना के 3.5 एकड़ जमीन के मालिक कैसे बन गए जिस पर 750 करोड़ का मॉल बन रहा था?
*तेजस्वी बताएं कि पटना के टाटा स्टील के करोड़ों के दो मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गए?
*तेजस्वी बताएं कि आखिर दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में 100 करोड़ से ज्यादा के दो मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गए?
*तेजस्वी बताएं कि आखिर 12 वर्ष की उम्र में रघुनाथ झा और कांति सिंह की क्या सेवा की जिससे खुश होकर गोपालगंज और पटना में उन्हें करोड़ों का दो मंजिला मकान आपको गिफ्ट कर दिया?
*तेजस्वी बताएं कि क्या यह सच नहीं है कि राजेश रंजन और मोहम्मद शमीम को विधान पार्षद बनाने के एवज में इन लोगों ने पटना शहर में 4 प्लॉट आपके नाम वसीयत कर दिया?
*आखिर कांति सिंह, रघुनाथ झा, ललन चैधरी, हृदयानंद चैधरी, प्रभु नाथ यादव, सुभाष चैधरी, चन्द्रकांता चैधरी, मंगरू यादव जैसे एक दर्जन लोगों ने आपके परिवार को ही करोड़ों की जमीन, सम्पत्ति क्यों गिफ्ट कर दिया?
*आपके पास कोई पुस्तैनी सम्पत्ति भी नहीं थी. इंटर की पढ़ाई भी नहीं कर पाये. क्रिकेट में विफल रहे. आखिर ऐसी क्या योग्यता थी, जिसके बलबूते 52 सम्पत्ति के मालिक बन गये?
यह भी देखें