पटनाः लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और उसके गठबंधन को मिली करारी हार के बाद अब पार्टी के अंदर से ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी की विधायक भावना झा ने सीटों के बंटवार को लेकर आरजेडी पर सवाल खड़े किए हैं.

एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए भावना झा ने कहा, ''मुझे नहीं लगता है कि कहीं भी महगठबंधन मजबूत रूप से चुनाव लड़ रहा था. जैसे साल 2015 में लड़ा गया था वैसे इस बार चुनाव नहीं लड़ा गया. जब कांग्रेस को 11 सीट देने की बात हुई थी लेकिन मात्र 9 दिया गया.''

आरजेडी विधायक ने तेजस्वी पर उठाए थे सवाल

इससे पहले पटना के गायघाट से विधायक महेश्वर यादव ने तेजस्वी यादव को अपने निशाने पर लिया था. गायघाट के विधायक ने कहा, ''तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. किसी वरिष्ठ नेता को प्रतिपक्ष का नेता बनाना चाहिए. ऐसा नही करने पर पार्टी में बगावत होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारे साथ आरजेडी के बहुत सारे विधायक हैं. विधानसभा में अलग गुट बनाकर विरोध करुंगा.

सीटों के बंटवारे पर दिखी थी रार

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर काफी खींचतान देखने को मिला था. सीटों के बंटवारे को लेकर सभी दलों के बीच विवाद नजर आया था. कांग्रेस जहां 11 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी वहीं आरजेडी उसे कम से कम सीटें देना चाहती थी.

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में आरजेडी 19 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन खाता भी नहीं खोल पाई. बिहार में कुल 40 सीटों में से एनडीए ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की है. एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

बिहारः चुनाव परिणाम के बाद आरजेडी में उठे बगावत के सुर, पार्टी विधायक ने मांगा विपक्ष पद से तेजस्वी यादव का इस्तीफा

क्या कांग्रेस को पुत्रमोह ने हराया? देखिए, ये रिपोर्ट