अयोध्या: यूपी में योगी सरकार बनने के बाद अयोध्या में रामलीला का मंचन फिर से शूरू हो गया है. अखिलेश यादव सरकार ने दो साल पहले इस मंचन को बंद करा दिया था, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ ने इसे फिर से शुरू करने का आदेश दिया है.

Continues below advertisement

भगवान राम की नगरी अयोध्या में कल शाम एक बार फिर से रामलीला का मंचन शुरू हुआ. अयोध्या में पिछले दो साल से इस तरह की रामलीला बंद थी. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने हफ्ते भर पहले ही आदेश दिया था कि अयोध्या में फिर से राम लीला का मंचन शुरू किया जाए. इसी आदेश के चलते कल फिर से रामलीला मंचन हुआ.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश सरकार ने बजट ना होने का हवाला देते हुए इसे दो साल पहले रामलीला बंद करा दिया था.

Continues below advertisement

अयोध्या शोध संस्थान के सहायक प्रबंधक राम तीरथ के मुताबिक, ''यह रामलीला योजना 19 मई 2004 को शुरू हुई थी. यह रामलीला 22 नवम्बर 2015 तक चलती रही, लेकिन 2015 के बाद से सरकार ने फंड देना बंद कर दिया, जिससे यह बंद हो गई.

आपको बता दें कि रामलीला योजना के बंद होने के बाद 300 कलाकारों और 50 कथा वाचकों की रोजी रोटी छिन गई थी. लेकिन अब रामलीला के फिर से शुरू होने से ये लोग उत्साहित हैं.

रामलीला के तहत अयोध्या के तुलसी स्मारक भवन में रोजाना राम लीला मंडलियां राम लीलाओं का मंचन करती है. इन्हें पारिश्रमिक, यात्रा और आवासीय भत्ता भी दिया जाता है.