नई दिल्ली: सीवान के पत्रकार राजदेव हत्याकांड में पूर्व सांसद और आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन समेत आठ लोगों के खिलाफ आरोप तय किया गया है. अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी. मुजफ्फरपुर एडीजी-11 कोर्ट में सभी के खिलाफ आरोप तय किया गया. वहीं सभी आरोपियों के खिलाफ अब स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा.

हत्याकांड में शहाबुद्दीन को मुख्य आरोपी बनाया गया है. बता दें की सीबीआई ने कोर्ट में इस मामले में 21 अगस्त 2017 में चार्जशीट दाखिल की थी. सीबीआई ने चार्जशीट में हत्या का मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन को बनाया है. इसके साथ अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां समेत सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी.

पत्रकार हत्याकांड

बिहार के सिवान में हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई 2017 को निर्ममता से हत्या कर दी गयी थी. पत्रकार राजदेव रंजन की बाइक को रोककर बदमाशों ने सिर में गोली मार दी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी सांस थम गई.

यह भी देखें