जयपुर: देशभर में लॉकडाउन 4.0 का अंत होने में करीब एक सप्ताह का वक्त बाकी है. लेकिन राजस्थान सरकार ने उससे पहले ही लॉकडाउन के नियमों में छूट बढ़ाने का फैसला किया है. राजस्थान सरकार ने राज्य में पान गुटखा,तम्बाकू की बिक्री शुरू करने का फैसला किया है. इसके साथ ही रेड जोन में सार्वजनिक पार्को, टैक्सी और कैब सेवा भी चालू कर दी गई है.


गृह विभाग ने चौथे चरण के लॉकडाउन के आदेश के तहत प्रतिबंधित गतिविधियों में से पान,गुटखा, तम्बाकू आदि की बिक्री को हटाया है. हालांकि सरकार ने साफ किया है कि कोई भी व्यक्ति इन चीजों का उपयोग सार्वजनिक स्थानों पर नहीं कर सकेगा. आदेश के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अभी भी दंडनीय अपराध है.


पार्क भी खुलेंगे


लॉकडाउन 4.0 के दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए राज्य सरकार ने रेड जोन में सामाजिक दूरी और सेनेटाइजेशन की शर्ते सुनिश्वित करते हुए टैक्सी, आटो और कैब की सेवाओं की स्वीकृति दी है. सरकार ने रेड जोन इलाकों में सुबह सात बजे से शाम 6.45 बजे तक सार्वजनिक पार्कों को खोलने की अनुमति प्रदान की है.


उल्लेखनीय है कि ऑरेंज और ग्रीन जोन में आने वाले इलाकों में इन गतिविधियों की पहले से अनुमति थी. संशोधित आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि हाथ रिक्शा, कियोस्क,खाने की छोटी दुकानें, जूस, चाय और अन्य सामान की दुकानों को स्वीकृति प्रदान की गई है लेकिन स्वच्छता, स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही लोगों के एकत्र होने पर लगी रोक पहले की तरह जारी रहेगी.


कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों की सूचि में शामिल हुआ भारत