लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के रायबरेली का दौरा करेंगी और रेलवे निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगी. इससे पहले वे सदर विधायक अदिति सिंह से भी मुलाकात करेंगी.

आपको बता दें कि पिछले दिनों अदिति सिंह के पिता और लंबे वक्त विधायक रहे अखिलेश सिंह का निधन हो गया था. प्रियंका गांधी आज अदिति सिंह के आवास पर पहुंच कर सांत्वना देंगी.

इसके बाद वे रेल कोच फैक्टरी पहुंचेंगी और रेलवे निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारियों के साथ मुलाकात करेंगी. यहां से वे सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी जहां से वे फ्लाइट द्वारा दिल्ली पहुंचेंगी.

सीएम योगी भी रायबरेली दौरे पर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज रायबरेली दौरे पर हैं. वे दोपहर करीब एक बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और फिर वहां से स्वतंत्रता सेनानी राणा बेनी माधव बक्श सिंह की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. आज वे सुल्तानपुर भी जाएंगे जहां उन्हें पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन करना है.