प्रयागराज: हिन्दुओं को हिंसक बताने का विवादित बयान देने वाले सीपीएम नेता सीताराम येचुरी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. योग गुरु बाबा रामदेव और साधू संतों की सबसे बड़ी संस्था अखाड़ा परिषद के बाद अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी येचुरी के इस बयान पर कड़ा एतराज जताया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने प्रयागराज में कहा है कि सीताराम येचुरी का यह बयान देश को बांटने वाला है. वह खुद हिन्दू हैं, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, क्योंकि वह स्वभाव से हिंसक हैं और उनकी सोच देश को बांटने व नफरत फैलाने वाली है. उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी के इस बयान से देश में वामपंथ की सोच उजागर हुई है। इंद्रेश कुमार ने कहा है कि येचुरी को अपने इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए और उनके खिलाफ देश की एकता व अखंडता को तोड़ने की साजिश रचने के क़ानून के तहत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा था कि हिन्दू लोग हिंसक नहीं हो सकते, यह कहना गलत है. उन्होंने कहा कि रामायण और महाभारत में हिंसा के अनेक उदाहरण देखे गए हैं और हिन्दू शासकों ने भी हिंसा की है.

बाबा रामदेव ने येचुरी पर पलटवार करते हुए कहा कि करीब 12 करोड़ लोगों की कम्युनिस्ट ने हत्या की है. कम्युनिस्ट लोगों का विश्वास रक्त क्रांति में रहा है. उन्होंने कहा कि येचुरी में हिम्मत है तो वह कहें कि कम्युनिस्ट क्रूर होते है, मुगलों ने इस्लाम के विस्तार के लिए करोड़ों लोगों की हत्या की है. उन्होंने कहा कि येचुरी हिन्दू धर्म में हिंसा का एक प्रमाण दें.

रामदेव ने कहा, ''अगर येचुरी को राम और सीता के नाम से इतनी आपत्ति है तो अपने नाम से सीता और राम हटाकर रावण, कंस या औरंगजेब रख लें.'' उन्होंने कहा कि येचुरी ने बयान देकर भारतीय समाज का अपमान किया.

बाबा रामदेव ने कहा. ''भारत की सभ्यता वर्षों पुरानी है और येचुरी ने इस तरह का बयान देकर पूरे भारतीय समाज और सभ्यता संस्कृति को अपमानित किया है. येचुरी को अपने बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए.''

यूपी: प्रतापगढ़ में बोले PM, 'गठबंधन के बहाने सपा-कांग्रेस ने मायावती का फायदा उठाया'

यूपी: सिर्फ 23 मई तक है बुआ और बबुआ का साथ- योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर: सपा-बसपा गठबंधन का मेल तेल-पानी जैसा, 24 कैरेट सोना मौजूद तो तांबा-पीतल कौन लेगा- सुरेश खन्‍ना

जानिए यूपी की उन 14 लोकसभा सीटों के बारे में जहां 6 मई को होनी है वोटिंग