मेरठ: मेरठ मेडिकल कॉलेज की छात्रा और उसके साथियों के साथ रविवार को विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा पिटाई और अभद्रता के मामले को मेरठ की पुलिस दबा गई, मगर पुलिस की कारगुजारी एक वीडियो ने उजागर कर दी है. पुलिस के हाथों बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और इसमें छात्रा की पुलिस के हाथों पिटाई और अभद्रता साफ देखी जा सकती है. वीडियो के सामने आने के बाद एसएसपी मेरठ ने आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है.

वीडियो में पुलिस का व्यवहार बता रहा है यूपी पुलिस की कार्यशैली

वीडियो पुलिस के 100 डायल गाड़ी में बनाई गई है. वीडियो उस वक्त का है जब विहिप कार्यकर्ताओं के हाथों मारपीट और अभद्रता के बाद छात्रा को पुलिस थाने ले जा रही थी. ड्राइवर सीट और उसके साथ वाली सीट पर दो पुलिसकर्मी बैठे हैं जबकि गाड़ी की मिडिल सीट पर छात्रा के एक ओर एक पुरूष पुलिसकर्मी है और दूसरी ओर एक महिला पुलिसकर्मी बैठी है.ड्राइविंग सीट पर बैठा सिपाही गाड़ी चलाने के साथ-साथ मोबाइल फोन को सेल्फी मोड पर लेकर वीडियो बनाता है. ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठा हुआ सिपाही छात्रा को गाली देते हुए पूछताछ करता है. इसी बीच ड्राइविंग कर रहा सिपाही छात्रा से कहता है कि तुझे **** ज्यादा पसंद आ रहा है. तुझे इतनी शर्म नहीं आ रही कि हिंदू की होते हुए तुमने ऐसा कदम उठाया. तभी दूसरा पुलिसवाला कहता है कि तू उसी के घर रूक रही थी. छात्रा बोल पाती उससे पहले ही महिला पुलिसकर्मी छात्रा की पिटाई शुरू कर देती है. एक पुलिसवाला कहता है कि इसकी पिटाई मौके पर क्यों नही की. (इसमें वहीं क्यों नहीं दो-चार लगाये) इस दौरान एक सिपाही ने छात्रा का चेहरे से जबरन कपड़ा भी हटा दिया.

विहिप कार्यकर्ताओं ने की थी मारपीट-अभद्रता रविवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा जाग्रति बिहार में रह रहे अपने दोस्त के घर गई थी. छात्रा का दोस्त उसका सहपाठी है और मुस्लिम है. दोनो जब आवास में थे तो किसी ने फोन करके विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को बुला लिया और विहिप कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर दोनों की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई और युगल को यह कहते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया कि छात्र लव-जेहाद के तहत छात्रा का शोषण कर रहा है. पुलिस ने देर शाम तक दोनों को बिना किसी वजह के थाने में बिठाये रखा और फिर छोड़ दिया. इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और थाने के मुंशियों से भी अभद्रता की. मगर पुलिस ने विहिप कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति

एसएसपी अखिलेश कुमार ने वीडियो वायरल होने के बाद 100 डायल गाड़ी में मौजूद 3 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. चौथा पुलिसकर्मी होमगार्ड है उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए होमगार्ड के कमान्डेंट को लिखा गया है. एसएसपी ने बताया कि तीनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई है. जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर पुलिसकर्मियों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जायेगी. विहिप कार्यकर्ताओं की भूमिका की जांच की जा रही है. कुछ वीडियो भी मिले हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.