लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लखनऊ के लोकभवन परिसर में अनावरण किया. साथ ही पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. विश्वविद्यालय के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 एकड़ भूमि दी है. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.
लखनऊ जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘अटल भूजल योजना’ (अटल जल) की शुरुआत की जिससे सात राज्यों के 8,350 गांवों को फायदा होगा. उन्होंने इसके साथ ही लेह और मनाली को जोड़ने वाली सुरंग का नामकरण ‘अटल टनल’ करने की घोषणा की. मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में यह घोषणा की. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे.
पीएम मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर राजधानी लखनऊ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा बिठाया गया है. साथ ही तमामरूट डायवर्सन किया गया है. किसी भी तरह के विरोध के मद्देनजर सपा-कांग्रेस के तमाम नेताओं को नज़रबंद किया गया है.
अटल भूजल योजना: 7 राज्यों में लागू किया जा रहा है जहां पानी का स्तर तेजी से घट रहा है
लखनऊ की मूर्ति 25 फुट की यह मूर्ति कांसे से बनाई गई है, जिसे जयपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार राजकुमार प्रजापति ने आकार दिया है. मूर्तिकार राजकुमार ने बताया कि अटल जी से उसकी दो-तीन बार पहले मुलाकात हो चुकी है. एक बार अटल जी ने उसकी बनाई एक मूर्ति का अनावरण भी किया था. मूर्ति में उन्होंने अटल जी की भाव-भंगिमाओं को ढालने की कोशिश की है.