नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें बिहार में उन बच्चों के इलाज के लिए केंद्र को तुरंत चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई है जिनके ‘एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम’ (एईएस) से पीड़ित होने का संदेह है. याचिका में केंद्र को यह निर्देश देने का भी आग्रह किया गया है कि वह महामारी से पीड़ित बच्चों के प्रभावी इलाज के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण और दूसरी मदद उपलब्ध कराए.

चमकी बुखार: नेताओं की संवेदनहीनता, नौ दिन बाद नींद से जागे नीतीश, किसी को क्रिकेट की चिंता तो कोई बैठक में ऊंघता रहा

यह याचिका तब दायर की गई जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया और स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे जहां एक जून से अब तक 300 से अधिक बच्चे एईएस के लक्षणों के चलते भर्ती किए गए हैं. याचिका अधिवक्ता मनोहर प्रताप ने दायर की है. उन्होंने कहा है 126 से अधिक बच्चों की मौत से वह काफी दुखी हैं और यह संख्या हर रोज बढ़ रही है.

बिहार: लू बनी आफत, अबतक 83 की मौत, औरंगाबाद में 34, गया में 35 और नवादा में 14 लोगों की जान गई

यह भी देखें