पटना: दिवाली के बाद बिहार में छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार गंगा नदी में स्टीमर से छठ घाटों का निरीक्षण करने निकले. इस दौरान वे खुद अधिकारियों को दिशा निर्देश देते दिखे. कहीं कोई अनहोनी न हो जाए, इसको लेकर सतर्क रहने की हिदायत दी. इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और बिहार सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे.
लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय विशेष अनुष्ठान 11 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा. जिसे लेकर राज्य सरकार व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. छठ में जुटने वाली भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन तैयार रहे, इसे लेकर सीएम हर छोटी बड़ी कमियों को बताते रहे.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि घाट तक श्रद्धालुओं के आने-जाने में कोई दिक्कत न हो. इसके अलावे कितनी दूरी तक आगे जाना चाहिए, जिसके बाद पानी की गहराई बढ़ जाती है, इन सब चीजों का ख्याल रखा जाए. नीतीश कुमार ने कहा, ''3 तारीख को ही हम आकर देख गए. हमने लोगों जो सुझाव देना था वो दिया था. उसी दिन मैंने कह दिया था कि फिर 8 तारीख को आकर देखेंगे. मैं देख रहा हूं कि काम की प्रगति तेजी से बढ़ रहा है, दो दिन के अंदर ये लोग बाकी काम पूरा कर लेंगे. चीफ सेक्रेटरी भी एक दिन आकर देख चुके हैं. कई अन्य जगहों पर डीएम और मुख्य आयुक्त घूमते रहते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि सब ठीकठाक होगा.'' साफ सफाई से लेकर नहाने के बाद चेंजिंग रूम और लाइट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. आने-जाने के रास्ते संकरे न हों और पुलिस चौकस रहे.