मेरठ: दीवाली का त्यौहार हमें संदेश देता है कि जिंदगी में हमेशा अच्छे काम करने चाहिए. लेकिन, इस पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. मंगलवार को मेरठ में एक युवक ने एक तीन साल की बच्ची के मुंह में पटाखा फोड़ दिया, जिससे बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं. बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टर का कहना है कि बच्ची की जीभ कट गई है और उसके मुंह में पटाखे की धूल जम गई है.
बच्ची को गले में 50 टांके आए हैं और उसके गले में संक्रमण भी फैल गया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में जुट गई है. बच्ची के पिता ने एफआईआर में युवक का नाम हरपाल बताया है. उन्होंने बताया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी हरपाल वहां आया और उसके मुंह में सुतली बम रखकर उसे आग लगा दी.
ये भी देखें:
उज्जैन में परंपरा के नाम पर अंधभक्ति, गोवर्धन पूजा पर लोगों को गायों से कुचलवाया