नई दिल्ली: हाल ही में बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भीषण बाढ़ आई थी. लोग कई दिनों तक अपने घरों के अंदर बंद रहने को मजबूर हो गए और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रशासन की ओर से लोगों की मदद की कोशिश की गई इसके बावजूद सभी तक मदद नहीं पहुंच पा रही थी.
कहते हैं कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत होता है, इसी बात को मानते हुए एबीपी न्यूज़ और रॉबिनहुड आर्मी ने बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए लोगों से मदद की अपील की. हमने अपने पाठकों और दर्शकों से निवेदन किया कि बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं.
हमने लोगों से बाढ़ फंसे लोगों के लिए जरूरी समान जैसे राशन, नाश्ता, बर्तन, कपड़े, सेफ्टी जैकेट, गर्म कपड़े, कंबल, और टॉर्च आदि दान करने की अपील की.