अब अंबेडकर के नाम के साथ जुड़ेगा 'रामजी', योगी सरकार का आदेश
एबीपी न्यूज़ | 29 Mar 2018 09:44 AM (IST)
यूपी सरकार ने एक आदेश पारित कर कहा कि राज्य के सभी सरकारी दस्तावेजों में बीआर अंबेडकर का मिडिल नेम 'रामजी' लिखा जाए.
लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक के सुझावों के आधार पर यूपी सरकार ने एक आदेश पारित कर कहा कि राज्य के सभी सरकारी दस्तावेजों में बीआर अंबेडकर का मिडिल नेम 'रामजी' लिखा जाए. बताया जा रहा है कि सरकारी आदेश के अनुसार भारत के संविधान की आंठवी अनुसूची में डा. अंबेडकर का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर दर्ज है, इसलिए ये ऑर्डर दिया गया है. इससे पहले राज्यपाल राम नाईक ने कहा था कि बीआर अंबेडकर का नाम गलत लिखा जाता है. इसे सही किया जाए. इस बाद अब सरकारी आदेश जारी कर के अंबेडकर का मिडिल नेम में रामजी जोड़ने के लिए कहा गया है.