नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा से पहले यात्रियों की ट्रेन में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. त्यौहारों के समय ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नॉर्दन रेलवे ने 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच 78 स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. इस दौरान ये ट्रेनें 519 ट्रिप लगाएंगी. 2 नवंबर से 13 नवंबर के बीच ट्रेन की डिमांड सबसे अधिक होगी इसके लिए रेलवे अलग से भी कुछ ट्रेनें चला सकती है.


सबसे अधिक स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलेंगी. बिहार के कई जगहों के लिए नई दिल्ली से 2 नवंबर से 13 नवंबर के बीच ट्रेनें चलेगी. इनमें भागलपुर के लिए 2, बरौनी जंक्शन- 5, दरभगा- 15, गया- 04, जोगबनी- 04, जयनगर- 03, कटिहार- 09, मुजफ्परपुर- 09, पटना- 11, सहरसा- 11 स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलेगी. यूपी की बात करें तो यहां इलाहाबाद (प्रयागराज) के लिए 02, वाराणसी के लिए 08, गोरखपुर के लिए 03 और लखनऊ के लिए 05 स्पेशल ट्रेनें दी गई हैं.


प्लेटफॉर्म पर किए जा रहे हैं अतिरिक्त प्रबंध


त्यौहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने और भी कई इंतजाम करने के आदेश दिए हैं. यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ, आरपीएसएफ के अलावा सिविल डिफेंस के लोगों को भी तैनात किया जाएगा. पैसेंजर्स लाइन में लगकर ट्रेन में चढ़े जिससे भगदड़ न मचे इसके लिए बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवानों की तैनाती प्लेटफॉर्म पर की जा रही है.


यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने का पर्याप्त अवसर मिले इसके लिए ट्रेनों को आधे घंटे पहले स्टेशन पर लगाया जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे से हर स्टेशन की निगरानी की जा रही है. दिल्ली इलाके में ट्रेन टिकट की बुकिंग के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाया गया है. बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों के लिए अतिरिक्त व्हीलचेयर का भी स्टेशनों पर प्रबंध किया गया है, ताकि उन्हें दिक्कत न हो. टिकट चेकिंग के लिए भी अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जा रही है.


मेडिकल


रेलवे डॉक्टरों की तैनाती नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर की गई है. नॉर्दर्न रेलवे हॉस्पिटल को किसी भी इमरजेंसी समय के लिए एलर्ट पर रखा जाएगा. एम्बुलेंस की सुविधा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन, दिल्ली जंक्शन आदि पर उपलब्ध रखी जाएगी.


ये सारे इंतजाम त्यौहारों के समय में रेलवे स्टेशनों पर होने वाले अप्रत्याशित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए किए जा रहे हैं. आम दिनों में दिल्ली और आसपास के स्टेशनों से लगभग साढ़े आठ लाख यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं, लेकिन त्यौहार के दिनों में इसमें 60 प्रतिशत तक वृद्धि हो जाती है.


दिवाली और छठ के दिनों में सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 6.5 लाख यात्री सफर करते हैं. त्यौहारों के इस सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए नॉर्दर्न रेलवे के तहत आने वाले सभी पांच डिविजनों दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, अम्बाला, फिरोजपुर में तैयारी के विशेष प्रबंध किए गए हैं.


यह भी पढ़ें-


मेक इन इंडिया: आज पहली बार रेल ट्रैक पर दौड़ेगी बिना इंजन वाली ट्रेन, जानें खास बातें


Madhya Election 2018: महाकाल के दरबार में राहुल गांधी, मांगी कांग्रेस की जीत की दुआएं


देखें वीडियो-