किशनगंज: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यहां मंगलवार को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशना साधा. उन्होंने कहा, "पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश ने एआईएमआईएम को वोटकटवा पार्टी बताया था, मगर आज वह उसी बीजेपी के नरेंद्र मोदी की गोद में जा बैठे, जिन्हें बिहार की सत्ता में आने से रोकने के लिए उन्होंने लोगों से वोट लिए थे."

किशनगंज के ठाकुरगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एलान किया कि एआईएमआईएम किशनगंज से लोकसभा चुनाव लड़ेगी और पार्टी के उम्मीदवार अख्तरुल ईमान होंगे. इससे पहले ओवैसी ने शरीयत अदालत का विरोध करने वालों को गलत बताते हुए कहा कि यह कहीं से समानांतर अदालत नहीं है.

एआईएमआईएम के अध्यक्ष ने कहा, "पिछले 25 सालों से यहां शरीयत अदालतें हैं, जहां काजी नियुक्त हैं. यहां से लोगों को न्याय मिलता है. अगर दोनों पक्षों को कोई आपत्ति है तो अदालत के दरवाजे खुले हैं, वहां जा सकते हैं."

ओवैसी ने कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को भी निशाने लेते हुए कहा कि आजादी के बाद से इस सीमांचल क्षेत्र की उपेक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से वोट लेकर हमेशा ठगा गया है.