पटना: बिहार की राजधानी पटना में रहने वालों लोगों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना मेट्रो का काम जल्द से जल्द शुरू किए जाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना को लेकर प्रस्तुतीकरण दिये जाने पर नीतीश ने कहा कि पटना मेट्रो का काम जल्द से जल्द शुरू कराया जाय.


प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर से संबंधित भूमि अधिग्रहण की दिशा में भी उन्होंने जल्द से जल्द समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने मुख्यमंत्री को पटना मेट्रो परियोजना से संबंधित अब तक की प्रगति से अवगत कराया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा और दूसरे अधिकारी उपस्थित थे.


बता दें कि इसी साल 13 फरवरी को केंद्रीय कैबिनेट ने पटना मेट्रो की योजना को मंजूरी दे दी थी. इसके तहत मेट्रो को दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे. पहला दानापुर से मीठापुर और दूसरा पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक होगा. सरकार के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में पांच साल का वक्त लगेगा. इसमें कुल 13,365.77 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 17 फरवरी को पीएम मोदी इसका शिलान्यास कर चुके हैं.


दानापुर कैंट से मीठापुर कॉरिडोर में बनेंगे 11 मेट्रो स्टेशन


सरकार के एक बयान के मुताबिक दानापुर कैंट से मीठापुर के बीच चलने वाली मेट्रो धनी आबादी वाले इलाकों को कवर करेगी. इसमें राजा बाजार, सचिवालय, हाई कोर्ट और लॉ यूनिवर्सिटी रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इस कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किलोमीटर होगी. इसके तहत 11 मेट्रो स्टेशन बनेंगे. इसमें से आठ मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, जिसकी लंबाई 11.20 किलोमीटर होगी.


पटना रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी कॉरिडोर में बनेंगे 12 मेट्रो स्टेशन


वहीं पटना रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी कॉरिडोर गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी, राजेंद्र नगर, महात्मा गांधी सेतु, ट्रांसपोर्ट नगर और आईएसबीटी को कवर करेगा. इस कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किलोमीटर होगी. इसके तहत 12 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इसमें तीन मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे जिसकी लंबाई 4.55 किलोमीटर होगी. पटना मेट्रो रेल के इस प्रोजेक्ट से शहर के 26.23 लाख आबादी को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से फायदा होगा.