मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया . जहां 14 साल की लड़की से उसका पिता छह महीनों से कथित रूप से बलात्कार कर रहा था. ये मामला उमेरपुर गांव का है. पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीराम यादव ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बुढ़ाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव की है. आरोपी के खिलाफ गुरूवार को मामला दर्ज किया गया. वह इस वक्त फरार है. पीड़िता की मां ने पुलिस में दर्ज करायी है. अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि इस बारे में उन्हें तब पता चला जब उसने अपने पति को अपनी बेटी के साथ बलात्कार करते पकड़ लिया. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति पिछले छह महीने से उसकी बेटी के साथ बलात्कार कर रहा था और उसे धमका भी रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है और लड़की को डाक्टरी जांच के लिए भेजा गया है.