नोएडा: महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. ताजा मामला नोएडा का है जहां के सेक्टर 22 स्थित एक होटल में ऐड फिल्म की शूटिंग करने आई एक मॉडल के साथ दो लोगों द्वारा कथित तौर पर गैंगरेप करने का मामला समने आया है. पुलिस उपाधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने थाना सेक्टर 24 में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई कि वह नोएडा में ऐड फिल्म की शूटिंग करने आई थी. उसके साथ काम करने वाला पराग शर्मा और दिनेश उसको सेक्टर 22 स्थित एक होटल में ले गए. मॉडल का आरोप है कि दोनों ने उसे जबरन शराब पिलाई और उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के दौरान दोनों ने मॉडल के साथ बलात्कार करने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि मॉडल को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.